कोरबा जिला में बिचौलियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही
खाद्य विभाग व उड़नदस्ता की टीम द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई में आज करतला ब्लाक अंतर्गत ग्राम चैनपुर में छापामारी की कार्रवाई की गई जिसमें अभी तक 1236 कट्टी धान व मंडी एक्ट के तहत दो कट्टी महुआ जब किया गया जिसका विवरण कुछ इस प्रकार से ग्राम चैनपुर में
(1)सुमित पटेल 159 कट्टी धान व 2 कट्टी महुआ जप्त।
(2)नेतराम कँवर 120 बोरी ।
(3)गणपत गबेल 957 कट्टी धान बरामत।
करतला से हरिदेवनारायण खास रिपोर्ट