- जाँजगीर चापा जिले के थाना मालखरौदा अंतर्गत आने वाले ग्राम पोता निवासी नीरज कुर्रे, पिता सकुन्द कुर्रे की मृत्यु कल देर शाम को मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे हो गई है।
वहीं नीरज के परिजनो का आरोप है की कुछ दिन पहले 22 अक्टूबर को मालखरौदा पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल के नाम पर मालखरौदा पुलिस थाना लाए थे। और उसके साथ उनके पिता सुकूद कुर्रे को भी साथ लाए थे, जिसमे परिजनो का कहना है की उसे रात भर पुलिस कस्टडी मे रख कर मारा पिटा गया और रात भर टार्चर किया गया। जब हम सुबह आए तो नीरज को मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती था। फिर दिन शाम को उसे सिम्स हॉस्पिटल बिलासपुर भेज दिया गया। फिर 28 तारिख को उसे घर मे लाकर छोड़ दिया। जिसकी मृत्यु दिनांक 29 नवम्बर को रात को मालखरौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे हो गई। परिजनो का कहना है की उस घर से उठाने के लिये थाना प्रभारी मालखरौदा उमेश साहू, एक SI,और एक कांस्टेबल साथ मे था वही परिजनों द्वारा मृतक के परिवार को न्याय दिलाने के लिए आज सुबह 11 बजे से मालखरौदा थाना के सामने धरने पर बैठ गए जहां मृतक के परिवार व भीम आर्मी व भीम रेजिमेंट के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं एवं आस पास के ग्रामीणों ने भी परिवार साथ धरने पर बैठ गए औऱ मृतक के परिवार को न्याय दिलाने एवं कुछ मांगों के ज्ञापन पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा पारुल माथुर दिए इस मांग पर एस पी पारुल माथुर ने कहा कि अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट गंभीर चोट की रिपोर्ट मे पुष्टि हुआ तो मैं खुद पुलिस कर्मचारी जो घटना में रहे होंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की बात कहीं ।