अपूर्ण आवासों को पूर्ण बता निकाल रहे राशि, कलेक्टर से शिकायत ।
करतला : ग्रामीण अंचलों में प्रधानमंत्री आवास योजना में भारी अनियमितताएं सामने आ रही है। बिना आवास पूर्ण किये ही आवास के पूरे किश्तों की राशि निकाल ली जा रही है। ताज़ा मामला ग्राम पंचायत सुपातराई का है जहां के ग्रामीण ने कलेक्टर को लिखे शिकायत में बताया है कि कई हितग्राहियों के आवास अपूर्ण होने के बावजूद पूरी किश्त की राशि उन्हें प्रदान कर दी गयी है। शिकायतकर्ता जगदीशपुरी ने शिकायत में पूर्व आवास मित्र एवं रोजगार सहायक पर आवास में बड़ी अनियमितता का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने लिखा है कि कई आवास हितग्राहियों के आवास अधूरे है जिसमें संतोष पिता हीराराम, पीलादाऊ पिता अंतराम, गोवर्धन पिता शनिराम, उमाशंकर पिता बुधवार, संतराम पिता बैशाखू, श्रद्धानंद पिता भैयाराम, रामाधार पिता हीराराम के आवास अपूर्ण होते हुए भी चारों क़िस्त की राशि जारी कर दी गयी है। वही एक अन्य हितग्राही नन्द कुमार पिता साधराम का अब तक नींव खुदाई भी नही किया गया है जबकि चारों क़िस्त की राशि का आहरण हो चुका है। ग्रामीण जगदीशपुरी ने पूर्व आवास मित्र एवं रोजगार सहायक पर फ़र्ज़ी बनावटी एवं कूटरचित दस्तावेजों के सहारे सभी किस्तों की राशि का आहरण कराया जा रहा है। शिकायतकर्ता ने आवास में गड़बड़ी करने वाले के खिलाफ कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।