बिलासपुर 9 वर्षीय बालिका को न्याय दिलाने कोरबा के सर्व सेन नाई समाज ने SDM समेत राज्यपाल व प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

कोरबा /बिलासपुर जिले के सरकण्डा में 9 वर्षीय नाबालिक से दुष्कर्म करने वाले को फाँसी की सजा दिए जाने की मांग को लेकर कोरबा सर्व सेन नाईं समाज ने कोरबा एस डी एम को ज्ञापन सौपा अशोक नगर सरकण्डा के रहने वाली नाई समाज के 9 वर्ष नाबालिक बालिका से दुष्कर्म की घटना इस के विरोध में कोरबा सर्व सेन  नाई समाज ने दुष्कर्म के आरोपी युवक भोला राम साहू को काडी से काडी सजा की मांग करते हुए माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी माननीय राज्यपाल महोदय जी माननीय एसडीएम महोदय जी को ज्ञापन सौंपा सेन समाज के जिलाध्यक्ष मोहन श्रीवास प्रांतीय महासचिव जगदीश श्रीवास महासचिव राजेश श्रीवास ब्या.संग अध्यक्ष प्रमोद श्रीवास  महासचिव आनंद कोषाअध्यक्ष कन्हैया श्रीवास महिलाअध्यक्ष मिनाछी श्रीवास उपाध्यक्ष बसंती श्रीवास महासचिव  ममता श्रीवास प्रथम अध्यक्ष मंदाकनी श्रीवास मीडिया प्रभारी दीपक श्रीवास मनोज ,
राम श्रीवास संतोष ,अशोक , सत्यवान  भोला श्रीवास व भारी मात्रा में सर्व सेेेन समाज केे महिला -पुरुष सामिल रहे।