धान का काला कारोबार एक बार फिर उजागर

कोरबा जिला अतर्गत ग्राम पंचायत गुरमा में आज दिनांक 05/12/2019 को कोरबा SDM सुनील नायक,कोरबा तहसीलदार सुरेश साहु एवं संयुक्त टीम द्वारा छापा मार कार्यवाही कर कैलाश प्रसाद अग्रवाल पिता नवरंग अग्रवाल के यंहा से 480 कुंटल अवैध धान जप्ती कार्यवाही  किया गया।