धान खरीदी केन्द्र में टोकन नही कटने से किसान परेशान

करतला तहसील अंतर्गत ग्राम नवापारा ,रामपुर के धान खरीदी केन्द्र में उमड़ा किसानों का आक्रोशित जन सैलाब जंहा प्रशासन द्वारा किसानों का रगाब कम करने का मामला सामने आया था वही आज दिनांक 30/12/2019 को धान खरीदी केन्द्र नवापारा में टोकन नही काटने मामला सामने आया और किसान इस तरह के अड़चनों से परेशान है लेकिन किसानों सुनने वाला कौन आज भारी मात्रा में किसान पहुचे थे टोकन कटाने जिसका एक सप्ताह पूर्व अस्वासन दिया गया था उसके बावजूद आज भी टोकन नही काटने का मामला सामने आया है।