गौरेला पेंड्रा :- हाल ही में सोसल मीडया से मिली जानकारी अनुसार एक और हैवानियत चेहरा सामने आया जंहा पर नशे में धुत ब्यक्ति ने एक 16 वर्षीय नाबालिक को जंगल में मवेशी हाँकते देखा और नाबालिक को जंगल के भीतर ले जा कर येसा हैवानियत किया कि सुन कर सब की रोंगटे खड़ा कर देगी ।
आप सभी यह जानकार हैरानी होगी कि आखिर नशे में मानवता का कोई पहचान नहीं 16 वर्षीय की आबरू लूटने के बाद किया ऐसा काम नाबालिक के गुतांग में डंडा डाल दिया नाबालिक ने पीड़ा से चीखती रही लेकिन समय पर कोई नही पहुंचा लेकिन कुछ ही देर बाद उसकी बुवा को चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ी और वह मौके पर दौड़ती आई उसे देख दरिंदे छोड़ भागे आनन - फानन उसकी बुवा नाबालिक को लेकर गौरेला थाना पहुँची और अपनी भतीजी के साथ हुई वारदात बताई गौरेला पुलिस तुरंत गैंगरेप व अपहरण व पास्को एक्ट का मामला दर्ज कर 2 युवक को गिरफ्तार कर पूछ -ताछ कर रही है नाबालिक फिल हाल अभी एमसीएच् हॉस्पिटल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा जंहा नाबालिक की हालत नाजुक बनी हुई हैं