कोरबा:- करतला वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों में लगातार पिछले तीन दिवस के भीतर 15 से 20 किसानों का फसल चौपट कर चुका है और ना जाने कितने और किसानों का फसल चौपट होगा इसका अंदाजा लगाना अभी सायद मुनासिब नही इस जानकारी फारेस्ट विभाग को लगातार लोकेशन मिलने के बाद भी किसानों की खून -पसीना की कमाई को नही बचा पाए रंहे है 30/11/2019 को फारेस्ट से मिली जानकारी अनुसार गणेश हाथी पीडिया आस-पास घूम रहे 40 हथियारों जा मिला है अब देखना है कि यह कि गणेश का ग्रुप में मिलने के बाद कितने किसानों को पहुचे की आहट या फिर बचा पाएंगे फारेस्ट के लोग।
गणेश हाथी किसानों की फसल पर लगातार कर रहा हमला नही रोक पा रंहे वन अमला