जूलूस, आमसभा के लिए अनुमति जरूरी

कोरबा 27 दिसंबर 19/छ.ग.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम चुनाव 2019-20 की घोषणा की अधिसूचना जारी हो चुकी है। उक्त परिपे्रक्ष्य में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती किरण कौषल द्वारा जुलूस निकालने व आम सभाओं को नियंत्रित करने हेतु संबंधित व्यक्ति द्वारा अनुमति लेकर ही आम सभा करने या जुलूस निकालने का आदेष जारी किया गया है।

    जिला दंडाधिकारी श्रीमती कौषल ने जिले के संपूर्ण पंचायत क्षेत्रों में कोई भी आम सभा या जुलूस संबंधित रिटर्निंग अधिकारी/सहायक रिटर्रिंग अधिकारी के लिखित अनुमति बगैर नहीं निकालने का आदेष जारी किया है।