कोरबा:-करतला वनपरिक्षेञ अंतर्गत ग्राम सार्दुकला के एक परिवार के 2 सदस्यों की फारेस्ट टीम ने गणेश हाथी से फारेस्ट वाहन से खदेड़ कर बचाई जान बीती शाम जब गणेश मुख्य मार्ग पर आ धमका तभी सार्दुकला के पति - पत्नी अपने निजी वाहन से करतला रोड से सार्दुकला की ओर जा रहे थे तभी गणेश उनके सामने आ गया व उनको मारने फिराक में उनके ओर भागने लगा तभी करतला फारेस्ट टीम आ गए व अपने जान जोखिम में डाल कर फारेस्ट वाहन से गणेश की ओर भागे व गणेश को खदेड़ने में कामयाब हुए इस प्रकार बची जान ।
करतला फारेस्ट के परमेश्वर व टीम की सूझबूझ ने बचाई 2 की जान