करतला तहसीलदार एवं मंडी निरीक्षक की सयुक्त टीम द्वारा किया गया छापा मार कार्यवाही

करतला तहसील अतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा में तहसीलदार सोनित मेरिया , मंडी निरीक्षक के संयुक्त टीम द्वारा आज दिनक 05/12/2019 को छापामार कार्यवाही नवापारा निवासी श्याम सुन्दर अग्रवाल के घर क्रय कर रखा गया 148 बोरी धान जप्त किया गया व भानु राठिया ग्राम बांधापाली निवासी के संग्रहित धान को मालिक की अनुपस्थिति रहने के वजह से गोदाम को सील किया गया।