करतला तहसील अतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा में तहसीलदार सोनित मेरिया , मंडी निरीक्षक के संयुक्त टीम द्वारा आज दिनक 05/12/2019 को छापामार कार्यवाही नवापारा निवासी श्याम सुन्दर अग्रवाल के घर क्रय कर रखा गया 148 बोरी धान जप्त किया गया व भानु राठिया ग्राम बांधापाली निवासी के संग्रहित धान को मालिक की अनुपस्थिति रहने के वजह से गोदाम को सील किया गया।
करतला तहसीलदार एवं मंडी निरीक्षक की सयुक्त टीम द्वारा किया गया छापा मार कार्यवाही
• Kanhiya Lal Patel