कोरबा :- कोरबा वन मंडल के करतला वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नोन्दरहा के बिल्कुल आखिर छोर में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 2 साल के पेड़ का किया अन्त इससे साप आप को पता चलता होगा कि पर्यावरण को कितना नुकसान सहन करना पड़ेगा लेकिन करतला वन विभाग के लोगो इस बात कोई जानकारी नही या फिर लापरवाही अब देखना यह है कि इस खबर के बाद उन अज्ञात व्यक्ति के ऊपर किस प्रकार कार्यवाही की जाती या फिर खाना पुर्ति।
करतला वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत नोन्दरहा में बिलकुल रोड के किनारे 2 साल के पेड़ का हुआ वध फारेस्ट विभाग मौन