करतला विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम रामपुर प्राथमिक शाला की उत्कृष्ट कार्य त्याग और स्नेह का रूप


[12/3, 9:40 PM] manoj manikpuri109@gmail: कोरबा :-करतला ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर की जंहा अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिये चर्चा में रहने वाले प्राथमिक शाला रामपुर दशहरा चौक की जंहा पर पूर्व में अपने निजी रुपया से शाला की पुताई ,पेंटिंग, समस्त शिक्षकों के एक समान ड्रेस की ब्यवस्था कर मॉडल शाला संचालित किये।


अभी हाल ही में जिला स्तरीय युवा महोत्सव पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम सिंघिया में 30/11/2019 को आयोजित कार्यक्रम  में 35 प्रकार के पकवान बनाकर राधा स्वसहायता समूह द्वारा प्रथम पुरस्कार प्राप्त का शाला का नाम रोशन किये व राज्यस्तरीय कार्यक्रम मे शामिल होंगे 01/11/2019 को फैंसी ड्रेस कंपीटिशन (छत्तीसगढ़ परिधान) पहनकर प्रथम स्थान प्राप्त किये व राज्यस्तरीय में अपनी जगह बनाये इसी कार्यक्रम की जानकारी लेने पहुचे की एक अदभुत नजारा देखने को मिला शिक्षक बच्चो को वर्षिकउत्सव की तालीम दे रहे थे।


मैडम जी लोग खुद ही शाला के   बाहर को मिट्टी से छबाई करते नजर आए हमारे टीम द्वारा जानकारी लिया गया कि मिट्टी की  काम करना और इस प्रकार काम करना अच्छा नही लगता तो 2 मैडम लोगो जवाब कुछ इस तरह मिला स्कूल हमारा घर है घर मे हमारे 100 से ज्यादा बच्चे रहते है हम अपने बच्चों को गंदगी से दूर हर संभव  प्रयास करेंगे  व हमारे बच्चों के लिये यह मिट्टी कार्य भले दुनिया को अच्छा ना लगे लिकिन हमे अच्छा लगता है।
 हम उन शिक्षिकाओ नाम कुछ इस प्रकार है( 1)पार्वती जायसवाल एम ए हिन्दी साहित्य ( 2)मीना चौकसे एम ए हिन्दी साहित्य।
[12/3, 9:59 PM] manoj manikpuri109@gmail: हमारी रोजगार अवसर द्वारा इस बात की जानकारी ली गई कि आप के स्कूल मेंं कौन सी समस्या है उनके द्वारा सर्व प्रथम बच्चो के लिये 2 हॉल व 1 क्लास रूम की व प्रधान कार्यालय की प्रस्ताव रखे।
[12/3, 10:03 PM] manoj manikpuri109@gmail: हम हमारी न्यूज की ओर से तह दिल से सलाम करते हैं जिला प्रशासन  को हमारी लेखन व शिक्षको की जुबान समझने की प्रयास करें उनके लिये समुचित ब्यवस्था करें।