कोरबा जिला के करतला थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत 19 वर्षिय ने घर मे फांसी लगाकर किया आत्महत्या

कोरबा:-करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर में जवान लड़की ने की आत्महत्या


करतला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर के अहिल्या कुमारी पिता स्व राजा राम उम्र 19 वर्ष ने घर के मयार मे गमछा का इस्तेमाल कर लगाई फांसी प्रथम दृष्टि से  सूत्रों के हवाले से व घर के सदस्यों से मिली जानकारी अनुसार अहिल्या कुमारी पड़ोस की राजु राठिया से प्रेम करती थी जिसकी जानकारी कल शाम को उनके चाचा को पता चली चाचा जो की दूर का रिश्तेदार है अहिल्या पिछले 13 साल से पिता की मौत व माँ किसी और से शादी कर छोड़ गई तब देवप्रसाद ने चाचा के भाई की बेटी अहिल्या जिसकी परवरिस किया था  जिसकी पढ़ाई भी उन्हीं के द्वारा कराया गया है पिछले वर्ष ही  पढ़ाई कर छोड़ चुकी है हाल ही में कल शाम देवप्रसाद को यह बात पता चला कि भतीजी अपने पड़ोसी राजू के साथ प्रेम संबंध है तभी उनके द्वारा अहिल्या को समझाइश दी गई व अगले दिन उनके खुद  के चाचा के पास भेजने की बात अपने पत्नी से बोला और सायद अहिल्या को इस बात की जानकारी हो गई और अपने राजू राठिया से दूर जाने के डर से आत्महत्या को अंजाम दिया अभी फिल हाल पुलिस विचना में लेकर जांच सुरु कर दिया है अब देखना यह है कि आगामी जांच उपरांत क्या तथ्य सामने आती है  ।