नही रह 12 वर्षीय गणपति जिन्दा रहते नही हो सका रेस्क्यू मौत के बाद निकला गया लाश फारेस्ट की जवाबदेही पर सवाल

कोरबा:-बांगो डुबान में पिछले 36 घंटे से दलदल में फंसे 12 वर्षीय गणपति की मौत नही बचा पाए फारेस्ट की रेस्क्यू टीम अब इस बात साप पता चलता है कि हमारी प्रशासन को शायद बे जुबान की कोई परवाह नही वही फारेस्ट प्रशासन बड़े-बड़े दावे करते तो है लेकिन निभा पाना मुश्किल हो रहा है आप को यह जानकर आश्चर्य होगा कि कल फारेस्ट व प्रशासन के अन्य लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू किया जा रहा था लेकिन नाकाम साबित हुआ जब सभी के  नजरो में रहा गणपति  दलदल का हुवा शिकार आखिर प्रशासन के पास ऐसे बेजुबान को रेस्क्यू करने का नही कोई सही समान जब कल दो जेसीबी के द्वारा नही किया जा सका रेस्क्यू तो नही है कोई सुरक्षित आज गणपति का मृत शरीर वंहा से बाहर निकाल लिया जाता है और कल पूरे दिन रेस्क्यू ऑपरेशन असफल आखिर  आज गणपति मृत हालत में रेस्क्यू ऑपरेशन सफल इससे फारेस्ट सवाल के घेरे में सायद फारेस्ट टीम कल रात को कर सकता था गणपति को जीवित रेस्क्यू ।