रामलीला मैदान में भूपेश बघेल ने दोहराया किसानों की जेब में 2500 रुपये जाने का वादा, 'बंदर के हाथ में उस्तरा' कहकर साधा मोदी पर निशाना
नई दिल्ली. रामलीला मैदान में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रामलीला मैदान में धान के मुद्दे पर मोदी को घेरा और आरोप लगाया कि उनकी सरकार किसानों को 2500 रुपये समर्थन मूल्य देना चाहती है लेकिन मोदी रोक रहे हैं. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ अकेला राज्य है जहां किसानों को धान के 2500 रुपये दिए गए जिससे पिछले एक साल में किसी किसान ने आत्महत्या नहीं की. भूपेश बघेल ने कहा कि फिर भी छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ न्याय होगा. उनकी जेब में 2500 रुपये आएंगे