रायगढ़:-कलेक्टर ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए नागरिकों को धन्यवाद दिया
मतदान देकर नागरिकों ने निभाया अपना कर्तव्य
मतदान दलों को भी दी बधाई एवं शुभकामनाएं
मतदान दलों की हुई सकुशल वापसी
रायगढ़, 21 दिसम्बर 2019/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यशवंत कुमार ने नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान हेतु सभी नागरिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षाबल के जवानों, स्काउट के विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने सभी मतदाताओं को धन्यवाद देेते हुए कहा है कि सभी नागरिकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए लोकतांत्रिक प्रणाली में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की है और अपने कर्तव्यों को निभाया है। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन में मतदान संपन्न कराने के लिए नियुक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारी भी बधाई के पात्र है। मतदान के पश्चात सभी मतदान दलों की सकुशल वापसी हो गई है। उन्होंने निर्वाचन के सफल संचालन के लिए मतदान दलों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह ने जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं के प्रति धन्यवाद दिया।
रायगढ़ कलेक्टर ने शांति पूर्वक मतदान का किया सम्मान मतदान दल व मतदाताओं को किया धन्यवाद