रायपुर के निजी होटल में युवती के साथ बिलासपुर के युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार , पढ़े पूरी खबर - गुरुआस्था न्यूज
14 Dec, 2019 Admin
रायपुर के निजी होटल में युवती के साथ बिलासपुर के युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार ,
रायपुर - राजधानी के पचपेड़ी नाका स्थित निजी होटल में युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवती ऑटोमोबाइल सेक्टर की ट्रेनिंग के लिए कवर्धा से रायपुर आई हुई थी। युवती की हालत बिगड़ने पर तेलीबांधा के निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया।
ट्रेनिंग में शामिल होने आई थी युवती
मिली जानकारी के मुताबिक पिछले तीन दिनों से रायपुर के एक होटल में ऑटो मोबाइल ट्रेनिंग का प्रोग्राम चलाया जा रहा था. इसमें शामिल होने कवर्धा से एक युवती रायपुर आई थी. शुक्रवार को ट्रेनिंग सेशन काफी देरी से शुरू हुआ तो रात तक चला. ट्रेनिंग खत्म होने के बाद युवती अपने घर के लिए निकली. जब बस स्टैंड पहुंची तो उसे कवर्धा के लिए कोई बस नहीं मिली. फिर उसने होटल में ही रुकना ठीक समझा और वापस उसी होटल में आई गई.
कमरे में जबरन घुसा था आरोपी
कवर्धा की बस नहीं मिलने से युवती वापस होटल आ गई और उसने एक कमरा ले लिया. रात तकरीबन 11 बजे बिलासपुर के रहने वाले आरोपी वरुण नायक ने उसका दरवाजा खटखटाया. युवती ने जैसे ही दरवाजा खोला तो युवक जबरन अंदर आ गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. वारदात के बाद उसने युवती को जान से मारने की धमकी भी दी.
तेलीबांधा थाने में जीरो में मामला कायम कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।