कोरबा 27 दिसम्बर 19/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौषल ने छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषों के तहत् जिले में पंचायत चुनाव हेतु रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसरों की नियुक्ति कर दी है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार छ.ग. राज्य निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषों के तहत् कोरबा जिले में पंचायत चुनाव के संदर्भ में सदस्य जिला पंचायत कोरबा के रिक्त निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से 12 के चुनाव हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती किरण कौषल ने रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति की है।
जारी आदेष के मुताबिक संपूर्ण निर्वाचन क्षेत्र कोरबा जिला हेतु रिटर्निंग आफिसर श्रीमती किरण कौषल कलेक्टर कोरबा होंगे तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 1 से 6 तक के सहायक रिटर्निंग आफिसर श्री एस. जयवर्धन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा तथा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 से 12 तक के लिए सहायक रिटर्निंग आफिसर श्रीमती प्रिंयका ऋषि महोबिया अपर कलेक्टर कोरबा नियुक्त किए गए हैं।