ब्यापारी का काला कारोबार जारी तारिक में परिवर्तन
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार खाद के बदली धान वसूली का कारोबार जोरो पर इतना कार्यवाही होने के बाद भी नहीं रुका धान का कारोबार कोरबा जिला में सबसे ज्यादा धान की खरीदी करतला एरिया में किया जाता है । और व्यापारियों का गढ़ माना जाता है । शासन द्वारा इतना धान जब्ती सील किया गया बावजूद इसके व्यापारियों का धान वसूली आज भी जारी है दिनांक 15 दिसंबर 2019 को व्यापारी अपने मजदूर को लेकर खुटाकुडा बेहारचुवां में वसूली के नाम पर नजर आया है प्रशासन द्वारा सभी दुकानों में धान नही लेने पोस्टर डाला वावजूद तरीका दूसरा अपनायाऔर उसी घर में रख दिया जा रहा है अभी शक ना हो इसलिए व्यापारी प्लास्टिक बोरी का इस्तेमाल जमकर कर रहे हैं अब देखना यह की खबर के बाद प्रशासन की क्या प्रतिक्रिया रहती है।