करतला के किसानों ने 5 एकड़ ज्यादा के किसान का टोकन नही काटने लगाया आरोप
कोरबा-: करतला के क्षेत्र अंतर्गत आने वाले किसानों ने मीडिया के माध्यम से अपनी दुख ब्याप्त किये ,किसानों द्वारा बताए अनुसार 5 एकड़ से अधिक जमीन के किसानों का पिछले 8 दिन से टोकन नही काट जा रहा है, फड़ प्रभारियों से व तहसीलदार से जानकारी लेने पर यह बात सामने आया कि कलेक्टर द्वारा मौखिक निर्देश किया गया है की अभी छोटे किसानों का टोकन काटा जाय इससे किसानों में भारी आक्रोश देखने मिल रहा है, और कुछ ऐसे किसानों ने भी मीडिया से अपनी दुखड़ा सुनाया की आपको भी इस बात से हैरानि होगी कोई किसान कभी 900 कट्टी धान बेचता था आज महज जितना लोन राशि अर्थात कर्ज लिया है उसी राशि के आस-पास का टोकन काटन है किसान दूसरा सवाल यह कि क्या मेरा धान केवल कर्ज के लिये खरीदी करेगी क्या सरकार। फिर बाकी धान कंहा बेचे इसका मांगा जवाब अन्यथा कर्ज इस बार नही देने की दी चेतावनी,अब जानना है क्या सरकार के पास किसान सवालों का है कोई जवाब है ।