गणतंत्र दिवस पर इंदिरा प्रियदर्षिनी स्टेडियम पर होगा मुख्य समारोह
 

प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण के साथ आकर्षक परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे

कोरबा 14 जनवरी 2020/इस वर्ष गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के दिन इंदिरा प्रियदर्षिनी स्टेडियम पर मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा। समारोह के आयोजन के लिए कलेक्टर श्रीमती किरण कौषल ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में महत्वपूर्ण बैठक पर सभी विभागीय अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। इस बार 26 जनवरी को प्रातः 9 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस समारोह की २ाुरूआत होगी। इसके बाद समारोह में पुलिस जवानों और एनसीसी, स्काउट गाईड के कैडेटो द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्षन किया जायेगा। गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार तेरह दल मार्च पास्ट में भाग लेंगे। सीआईएसएफ, एसएएफ, जिला होम गार्ड, जिला पुलिस बल, जिला महिला पुलिस बल के जवानों के साथ २ाासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोरबा, के.एन. कालेज और आईटीआई के एनसीसी सिनियर डिविजन के बालक दल, २ाासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय और के.एन.कालेज की एनसीसी सिनियर डिविजन छात्राओं का दल, एनसीसी जुनियर डिविजन छात्र और एनसीसी जुनियर डिविजन छात्रा के दलों के साथ-साथ २ाासकीय उच्चतर माध्यमिक २ााला विद्युत गृह के स्काउट और गाईड्स के दल भी मार्च पास्ट में कदम से कदम मिलायेंगे। मार्च पास्ट के लिये दलों की फूल ड्रेस का फाईनल रिहर्सल 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे होगी।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी होंगे पुरस्कृत, विभागों को सोलह जनवरी तक भेजने होंगे नाम- गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में जिले के अच्छे और उत्कृष्ट कार्य करने वाले षासकीय कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा। सभी विभाग उत्कृष्ट कार्य करने वाले ऐसे कर्मचारियों का नाम सोलह जनवरी तक प्रस्ताव सहित अपर कलेक्टर कार्यालय को भेजेंगे।  

21 विभिन्न विभागों द्वारा निकाली जायंेगी झाकियाॅंः- इस बार गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान राज्य षासन के विभिन्न विभागों और कोरबा के सार्वजनिक उपक्रमांे द्वारा 21 आकर्षक झाकियों का प्रदर्षन भी किया जायेगा। मुख्यतः षासकीय योजनाओं एवं जिले की उपलब्धियों पर आधारित इन सभी झाकियों की विषय वस्तु 20 जनवरी तक संबंधित विभागों को प्रस्तुत करनी होगी। इस बार जिला पंचायत, नगर निगम, वन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, रेषम विभाग, उद्यान विभाग, जल संसाधन विभाग, पषुपालन विभाग, कृषि विभाग, मछलीपालन विभाग, आदिवासी विकास विभाग, राजीव गांधी षिक्षा मिषन, क्रेडा, स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित एनटीपीसी, बालको, सीएसईबी, लैंको अमरकण्टक पावर प्लांट और एसईसीएल कोरबा द्वारा टीपी नगर के प्रियदर्षिनी इंदिरा स्टेडियम ग्राउण्ड पर 26 जनवरी को आकर्षक झााकियाॅं प्रदर्षित की जावेंगी।