ग्राम पंचायत बेहरचुआ में नव निर्मित मंदिर का उद्घाटन नवनिर्वाचित सरपंच के हाथों

बसंत पंचमी के पावन पर्व पर नवनिर्मित श्री सिद्धेश्वर नाथ जी का मंदिर उद्घाटन


कोरबा :   विकासखंड करतला जिला कोरबा से आने वाली ग्राम बेहारचुवा का है,जहां बसंत पंचमी के पावन पर्व पर खरसिया रोड में बने हुए  नवनिर्मित मंदिर श्री सिद्धेश्वर नाथ जी का  शिवलिंग का  स्थापित किया गया , जिसमें विशेष रूप से नव निर्वाचित सरपंच उपेंद्र राठिया ,जलिनधर ,कृष्ण कुमार ,रामनारायण अग्रवाल व पूरे बेहरचुआ ग्राम के ग्रामीण अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मंदिर का उद्घाटन किया गया व नव निर्वाचित सरपंच गांव के विकास के लिये भगवान से आशीर्वाद प्रदान किये।


              


                 हरीदेवनारायण की रिपोर्ट