कोरबा :- करतला क्षेत्र के ग्राम नवापारा की मामला जंहा बीती रात्रि मीडिया को मिली जानकारी अनुसार की बेहरचुआ के बेल भाठा से अवैध धान किसी Jondiyear ट्रेक्टर बिना नबर के गाड़ी में धान लाया जा रहा है, इस बात जानकारी लेने मीडिया टीम जिस रोड़ से यह धान लाया जा रहा था उसी रास्ते चल पड़े
आखिर कार ट्रेक्टर नवापारा के बाई पास आना पाया गया,जैसे ही मीडिया टीम स्पॉट में पहुची तत्काल पुलिस के 3 कर्मचारी भी जा धमके मौके के जब बेरियर सुपुर्द करने जा रहे थे तभी रामपुर के विधायक महोदय जी भी ग्रामीण की मदद के लिये आ पहुचे व तभी ननकी राम जी (MLA) द्वारा करतला पुलिस को फटकार लगाया गया,पुलिस कर्मचारियों ने अपने फर्ज का बात कही महोदय जी बात मानने को तैयार नही हुए इस बीच
इनकी बात फोन से कोरबा SP हुई लेकिन पूरी बातों सुनने के बाद SP सर द्वारा तसदीक़ का हवाला दिया गया व ननकी राम जी द्वारा अपने आप को शासकिय कार्य मे बाधा डालने पर अपने ऊपर FIR करने की बात कही गई इसी बीच पूरी करतला पुलिस प्रशासन मैके पर पहुचे व तसदीक करता के आने का तक रुके तभी लग-भग 1 बजे रात्रि को डिप्टी कलेक्टर व करतला प्रभारी देवेंद्र प्रधान ,हेमेन नायब तहसीलदार व दो पटवारी पहुचे मौके में धान सेवभरी गाड़ी पाया गया व किसान के हाथों टोकन भी मिला ,मौके के नजाकत को देखते हुए तस्दीक करने वाले अधिकारियों ने समझा कर जाने दिया,इससे पूर्व नवापारा निवासी के कुछ ग्रामीण ने रिपोर्टर पर अपनी जोर आजमाना चाहा लेकिन विधायक महोदय जी मना करने पर लोग पीछे आए लेकिन हैरानी बात यह कि तस्दीक करने वाले
अधिकारियों ने मजबुरी से या फिर राजनीतिक दबाव से फर्ज मुह मोड़ लिया ,मिडिया को मिली जानकारी अनुसार साम 5 बजे के बाद इस तरह किसी अन्य ग्राम से धान लाना व ओ भी चोरी छुपे बाई पास रोड से लाना जायज नही । इस तरह किसी के ऊपर कार्यवाह व किसी के ऊपर कार्यवाह नही करना क्षेत्र कई लोगो को रास नहीं आया और आज मीडिया के समक्ष दुर्बयव्हार हवालाा दिया।
करतला प्रशासन हुआ मजबूरी के शिकार राजनीतिक दबाव में फर्ज से मोड़ा मुह