करतला थाना में बकरा लापता का हुवा शिकायत
फाइल फोटो
कोरबा :-करतला थाना अतर्गत ग्राम पंचायत खूटाकूड़ा की जहाँ आज दिनांक 08/01/2020 को रविकुमार राठिया पिता मोहित राम राठिया जी की रोज की तरह कल भी लग-भग 3 बजे जंगल बकरी हाँकने गया हुवा था व कुछ देर बाद उसे बकरा लापता मिला व उक्त ब्यक्ति ने आस -पास के गांव को तलाश किया फिर भी उसकी बकरा नही मिला, लेकिन रात में किसी के बातों से पता चला कि कोई आप का बकरा मार के खा गया ।तो आज दिनांक को करतला थाना आकर शक के दायरे में ननकी राम व जयकिशन के ऊपर शिकायत दर्ज कराई अब देखना है की क्या करतला पुलिस आरोपियों के विरुद्ध FIR दर्ज कर सजा दिला पायेगा या फिर रविकुमार को मायूसी का सामना करना पड़ेगा।