लैलूंगा में कोयला उत्खनन खुले- आम प्रशासन नही ले रहा संज्ञान

रायगढ़:-लैलूंगा ब्लॉक अंतर्गत सिंघारी ग्राम पंचायत में अवैध उत्खनन का कार्य जोरों पर प्रशासन जान कर भी अंजान ग्रामीण की माने तो इस बात की मौखिक सूचना प्रशासन को फोन के माध्यम से दी गई लेकिन इस अभी तक कोई कार्यवाही नही हुआ,इस बात की भनक मिडिया को लगी जब मीडिया टीम कोयला स्पॉट पर जा कर देखा तो यह  बात सही पाया गया, कि कोल माफिया अपने कार्य को बेख़ौप होकर कर रहे अवैध उत्खनन कर रहा है,जिससे प्रशासन को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है ,लेकिन इस बात से भी परे नही बिना प्रशासन के मदद के खुले-आम कोयला का अवैध तरीके से निकालना और बेचना संभव नही आखिर प्रशासन के किस अधिकारी के संरक्षण में यह अवैध उत्खनन का कार्य किया जा रहा है ,इस बात की तस्दीक क्राइम मुप्त मीडिया टीम द्वारा की जा रही है।