कोरबा : करतला थाना से आने वाले ग्राम पंचायत बेहारचुवा जिला कोरबा का है
जहां पर कल पर कल के तारीख में मंदिर का पूजा पाठ होना है जिसकी साफ-सफाई को लेकर आज सुबह हेतराम प्रजापति पिता जोधी राम प्रजापति उम्र लगभग 60 वर्ष जो की लकवा पीड़ित है जिसने आज सुबह अनिल अग्रवाल पिता ओम प्रकाश अग्रवाल को बोला कि कल मंदिर का पूजा पाठ है और आज जल यात्रा है तो अपने गली से पानी आ रहा है उसको बंद करा दो इतने में अनिल अग्रवाल भड़क गया और गाली गलौज दिया इतने में पीड़ित लकवा के वजह से भाग नही पाया और अनिल द्वारा सामने में रखें ईट को फेंक कर हमला बोल दिया व जाकर शीधा हेतराम का दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई है,और हेतराम व ग्रामीणों के बताए अनुसार और जातिवाद गाली गलौज भी अनिल अग्रवाल द्वारा दिया गया ,अनिल अग्रवाल को इस बात की जानकारी है कि सामने वाला ब्यक्ति लकवा से पीड़ित है उसके बावजूद हेतराम के ऊपर हमला कर दिया अब देखना यह है कि करतला थाना इस पर अनिल अग्रवाल पिता ओम प्रकाश अग्रवाल के ऊपर क्या कार्रवाई करती है,अभी फिल हाल करतला पुलिस द्वारा FIR पंजीबद्ध कर लिया गया ह।