नवापारा धान मंडी में करतला प्रभारी डिप्टी कलेक्टर एवं टीम का दबिश टोकन के एवज में पैसा लेने का था शिकायत

टोकन काटने के एवज में 500 रुपया  लेने का कम्प्यूटर आपरेटर व फड़ प्रभारि पर लगा आरोप


करतला तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत नवापारा के धान मंडी के ऊपर 500 रुपया टोकन काटने व  1 कट्टी धान खरीदी के बाद लेने का कलेक्टर ऑफिस में हुआ शिकयत जिसका जांच हेतु आज दिनांक 15/01/2020 को नवापारा के धान मंडी में करतला प्रभारी देवेन्द्र प्रधान डिप्टी कलेक्टर, तारा सिदार नायब तहसीलदार व मैहाने नायब तहसीलदार के टीम द्वारा किया जांच जिसमे शिकायत कर्ता व फड़ प्रभारी ,कम्प्यूटर ऑपरेटर का बयान लिया गया व पूरा जांच उपरांत कार्यवाही की बात कहा गया अब देखना है ,की इस शिकायत का किस तरह निराकरण किया जाता है या फिर खाना पूर्ति कर रफादफा किया किया जाएगा ।


 


                हरि देवनारायण की खास रिपोर्ट