प्रचार -समाग्री में फोटो डलवाना पड़ा शिक्षक को भारी,हुए प्रभाव से निलंबित

आदर्श आचार संहिता का धज्जियां उड़ाने का मामला शिक्षक निलंबित


कोरबा :-शासकीय कर्मचारी दिखे वेनर पोस्टर में जनपद सदस्य प्रत्यासी के प्रचार में इस बात की भनक प्रशासन को लगने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया ये बात ग्राम पंचायत पीड़िया निवासी दिगम्बर सिंह राठिया जो कि तराईमार शिक्षक के पोस्ट में पदस्त थे हाल ही में पंचायत चुनाव में उनकी धर्म पत्नी श्री मति लक्ष्मी बाई राठिया करतला जनपद क्षेत्र क्रमांक 08 से बरगद पेड़ छाप में चुनाव लड़ रही है जिसकी प्रचारक बन कर  रहे थे प्रचार एक शिक्षक को यह भी पता नहीं कि आखिर एक शासकीय कर्मचारियों को इस तरह से वेनर- पोस्टर लगाना  वैध नहीं है लेकिन इन महाशय ने अचार संहिता में ही अपना पोस्टर चिपका डाला आखिर कार उन्हें कल  27/01/2020  को प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।