त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों हेतु निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार कोरबा जिले में यह चुनाव तीन चरणों में संपन्न होगा जिसमे प्रथम चरण कोरबा और करतला ब्लाक का चुनाव 28 जनवरी को होगा जिसकी तैयारी हो रही हैं तैयारी और व्यवस्था को देखने के लिए आज दिनांक 22/ 01/ 2020 शाम 5 बजे लगभग पुलिस कप्तान श्री जितेन्द्र सिंह मीणा जी करतला ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रामपुर पहुचे और वहाँ लोगो से मिले और वहाँ की पोलिग बुत व्यवस्था की निरीक्षण भी किया जिसमें रामपुर के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे
श्री डी .पी . कैवर्त, ( प्रधान पाठक) श्री लतीफ खान अंसारी (संकुल शैक्षिक समन्वयक)
श्री विवेकानंद, श्री राजेंद्र प्रसाद राठिया, श्री ठंडा राम पटेल , श्री शरद दास ,श्री नंदलाल पटेल और भी नागरिक उपस्थित थे पुलिस कप्तान श्री जितेंद्र सिंह मीणा जी शांति व्यवस्था के साथ चुनाव को कराने की सहयोग करने की बात को कहीं रामपुर से बोतली करतला होते हुए कोरबा के लिए रवाना हुए|
रिपोर्टर भागीरथी श्रीवास
पुलिस कप्तान श्री जितेन्द्र सिंह मीणा रामपुर विधानसभा के आसपास के सभी पोलिंग बूथ के निरीक्षण में पहुंचे