हादसा को दे रहे बुलावा PWD विभाग की घोर लापरवाही का नजारा
कोरबा :-करतला तहसील के रामपुर से बेहरचुआ जाने वाली मार्ग की हालत कुछ इस तरह है किसी भी वक़्त कोई हादसा का शिकार हो सकता है,लेकिन PWD की लापरवाही का नजारा यह कि अभी हाल ही में रोड मरम्मत कर निकल गए लेकिन विभाग को इतनी बड़ी खड्डा सायद नजर नही आया या फिर जानबूझकर हादसा को बढ़ावा दिया जा रहा है,यह खड्डा बारिश के समय मिट्टी की कटाव के कारण बड़ी खड्डा रूप ले लिया है, लेकिन PWD द्वारा रॉड मरम्मत का कार्य आंख में काली पट्टी बांध के किये यह बात साप-साप नजर
आ रहा है,यदि इस बीच इसकी वजह से कोई घटना-घटती है तो इसका जवाबदेही कौन लेगा ,अब देखना है कि इस खबर के PWD का आंख से पट्टी हटाता है या फिर पट्टी बांध के रखने का कसम खाया है ।