10वीं पास युवाओें के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, न देनी होगी परीक्षा और न इंटरव्यू
[1/23, 11:25 AM] manoj manikpuri109@gmail: Railway Recruitment 2020: सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए खास मौका है। खासतौर पर 10वीं पास व आईटीआई किए हुए युवाओें के लिए। अब इस सरकारी नौकरी के लिए न तो देनी होगी परीक्षा और न ही इंटरव्यू। रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला (पंजाब) (Rail Coach Factory, Kapurthala) ने ट्रेड अप्रेंटिस के कुल 400 पदों पर आवेदन मांगे हैं। ये नियुक्तियां विभिन्न ट्रेड्स के लिए की जाएंगी। इन पदों को अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि छह फरवरी 2020 है। चयन आईटीआई के मार्क्स और 10वीं के मार्क्स के आधार पर किया जाएगा। पद, योग्यता आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी के लिए नीचे पढ़ें :
[1/23, 11:25 AM] manoj manikpuri109@gmail: अप्रेंटिस, कुल पद : 400 (अनारक्षित : 202) ट्रेड के अनुसार पदों का विवरण फिटर, पद : 100 (अनारक्षित : 51) वेल्डर (जी एंड ई), पद : 100 (अनारक्षित : 51) मशिनिस्ट, पद : 40 (अनारक्षित : 20) पेंटर (जी), पद : 20 (अनारक्षित : 10) कारपेंटर, पद : 40 (अनारक्षित : 20) मेकेनिक (मोटर व्हीकल), पद : 10 (अनारक्षित : 05) इलेक्ट्रिशियन, पद : 56 (अनारक्षित : 28) इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, पद : 14 (अनारक्षित : 07) एसी एंड रेफ्रिजरेशन मेकेनिक, पद : 20 (अनारक्षित : 10)
[1/23, 11:25 AM] manoj manikpuri109@gmail: योग्यता (उपरोक्त सभी पद) - मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ दसवीं की परीक्षा पास हो। - साथ ही संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड/आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त हो।