रोजगार सहायक व इंजीनियर ने किया एक परिवार को घर से बेघर
करतला जनपद के ग्राम पंचायत बेहरचुआ के रोजगार सहायक जो कुछ ही दिन पूर्व 1000 रुपया आवास राशि निकालने व अपने ही 65 वर्षीय लोगो के नाम पर मनरेगा अर्थात मजदूरी का पैसा के मामले में सुखियों में थी जहां पर दो दिन पूर्व ही रोजगार सहायक राज नन्दनी की काले कारनामो का खबर प्रकाशित किया गया था , वही आज फिर से एक परिवार को घर से बेघर करने का मामला सामने आया है,बेहरचुआ निवासी राजेन्द्र कुमार पिता सावन सिंह जो आवास हितग्राही के रूप में पता चला और करतला आवास इंजीनियर व बेहरचुआ रोजगार सहायक राज नन्दिनी द्वारा राजेंद्र प्रसाद का पहले 4 माह पूर्व पुराने घर को तुड़वाया जाता है,की आपका आवास निकला है बोला जाता है फिर 100 दिन तक आज-कल बोलकर गुमराह किया जाता है व आखिरकार हितग्राही खुद जब जनपद जाकर इस बात की जानकारी मांगने से पता चलता है कि उनके नाम पर अभी कोई आवास नही है,इस बात से राजेंद्र प्रसाद पिछले 4 माह से किसी और के घर मे सिर छुपा कर रहरहा है व पूरी सर्दी में जमीन में किसी और के घर रहने को मजबूर अगर इस बीच उनके परिवार को किसी प्रकार का कुछ जहरीले कीड़ा काट लेता या फिर ठंड से किसी की जान चली जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता क्या प्रशासन या फिर खुद राजेन्द्र प्रसाद अब देखना है कि इस खबर के बाद क्या करतला प्रशासन राजेंद्र प्रसाद जो घर से बेघर है जिसको क्या न्याय दिला पाएगी और क्या गलत करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध किस प्रकार कार्यवाही की जाएगी ।