करतला पुलिस के ऊपर मामूली विवाद को छेड़- छाड़ केश लगाने का लगा आरोप कल लड़की पहुची मजिस्ट्रेट के सामने
कोरबा:- करतला थाना क्षेत्र के करतला ग्राम पंचायत का मामला जंहा पर 2 दिन पूर्व एक मामूली विवाद का केश दर्ज कराने गई लड़की को दबाव पूर्वक कोरे कागज में दस्तखत कराना एवं माामूली विवाद को छेड़- छाड़ धारा में FIR पंजीबद्ध कराने का आरोप लगी है जंहा पर आरोपी
कमलेश दास उर्फ गप्पू पिता चंदन दास उम्र 23 वर्ष जो कि उनकी माँ की बहन की लड़की है जिसके साथ मामूली विवाद हुआ था ,जिसका का केश दर्ज करने करतला थाना पहुँची थी ,लेकिन यहाँ पर करतला पुलिस के अधिकारी SK पैकरा के ऊपर दबाव पूर्वक केश कराने का आरोप लगी है । लड़की की ओर से मिली जानकारी अनुसार आरोपी कमलेश उनकी बड़ी बहन की पुत्री है जिसके साथ मामूली विवाद हुआ था, तभी आक्रोश में आकर थाना पहुची ,थाना जाकर अपनी आप बीती SI SK पैकरा को बताया गया ,इन सारी बातों को सुनकर पुलिस द्वारा केश के रुख को बदलने का प्रयास किया गया,लेकिन लड़की द्वारा इस बात से इनकार कि गई फिर भी नहीं माने उल्टा कोरे कागज में दस्खत भी कराया गया । यह बात भी सोचनीय है कि आखिर पुलिस द्वारा इस बात पर जोर देकर आखिर छेड़- छाड़ का धारा किस वजह से पंजीबद्ध कराया गया , कल जब लड़का को मजिस्ट्रेट मैडम के सामने पेश किया गया तो उसी बीच लड़की व उनके पिता आ गए व मजिस्ट्रेट के सामने पुलिस द्वारा की गई मानसिक प्रताड़ना की बात को कही व उनके ऊपर लगाया गया छेड़-छाड़ का धारा को गलत करार दिया गया व मजिस्ट्रेट द्वारा SI पैकरा को जमकर फटकार लगाई गई । अब देखना है उच्च अधिकारी इस तरह केश में किस तरह से कर्यवाही करते है।