रोजगार सहायक पर आवास हितग्राहियों ने अवैध वसूली का लगाया आरोप

बेहरचुआ के रोजगार सचिव लगातार सुर्खियों में ग्रामीणों ने पुनः लगाया 1000 रुपये लेने का आरोप प्रशासन मौन


कोरबा:- करतला जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बेहरचुआ का जंहा पर पूर्व में  ग्रामीणों के शिकायत पर RA न्यूज़ द्वारा खबर प्रकाशित किया गया था ,जिस प्रशासन द्वारा कोई प्रतिक्रिया नही मिली,आखिर प्रशासन किस वजह से मेहरबान है ऐसे रोजगार सहायक पर कार्यवाही करने के लिये कोताही बरत रंहे है , इस बात से ग्रामीण परेशान, हाल ही 2  दिन पूर्व  5 आवास हितग्राहियों को बैंक ले कर गई थी ,जंहा पर हितग्राहियों के बताए अनुसार प्रति ब्यक्ति 1000 रुपया  का मांग किया गया, हितग्राहियों द्वारा थोड़ा  कम देने की बात बोलने पर ऊपर के अधिकारियों व कर्मचारियों  को भी देना पड़ता है बोला गया।
[2/5, 3:49 PM] manoj manikpuri109@gmail: इस बात यह साप पता चलता है कि कही ना कही किसी ना किसी  तरहा किसी कर्मचारी का हाथ होना प्रतीत होता  है,इसी कारण रोजगार सहायक बिना डर के बेख़ौप होकर सरे -आम हर बार 1000 रुपये  की मांग किया जा रहा है और इस पर प्रशासन की कोई प्रतिक्रिया नही मिल रही है,अब देखना है कि इस खबर के बाद प्रशासन किस तरह फैसला लेता है,या फिर खाना पूर्ति कर रफा-दफा कर देता है।