आज कोरबा के आरामशीन काशीनगर में रहने वाले बोध राम (दाऊजी) पिता शिव प्रसाद कर्ष जो कि कोटेतरा का रहने वाला है जो वर्तमान में आरामशीन काशीनगर कोरबा में रहता है Iजो इस कोरेना आपदा को देखते हुए अपने तरफ से एक छोटा सा पहल भारत लॉक डाउन को देखते हुए बाहर से आकर के यहां किराए से रह कर दैनिक मजदूरी का काम करने वाले लोग जो अभी भारत में कोरेना कहर के चलते कार्य करने में असमर्थ हैं
जिनको खाने पीने की परेशानियां हो रही है इसलिए उनके द्वारा 80 परिवार को एक सहयोग रूप में लोगों को सब्जी तेल टमाटर आलू और मास्क वितरण कर आशीर्वाद लिया गया और लोगों को जागरूक किया गया
घर में ही रहे जब जरूरी काम हो तो ही बाहर निकले इसके साथ ही , उन्होंने लोगों को इसी के साथ निवेदन और संदेश देना चाहा कि अभी जो इस आपदा में फंसे जरूत मंद लोगों को अपने शक्ति इच्छा अनुसार जो भी वस्तु खाने पीने की सहयोग करने की कृपा करें एवं
उन लोगों से भी निवेदन जो चुनाव के समय अपने आप को जुझारू कर्मठ मिलनसार हितैषी शिक्षित लोगों को सहयोगी कह कर संबोधित करते थे उन सब से निवेदन किया की अभी अपने शौर्य का प्रदर्शन करें और इस आपदा घड़ी में बाहर से आकर के मजदूरी आदि का कार्य करने वाले समस्त नागरिकों का सहयोग करें।
रोजगार अवसर ( साप्ताहिक समाचार ) की तरप से ऐसे लोगों को बहुत बहुत धन्यवाद जो गरीबो की मजबूरी को देखकर सहयोग के लिए आगे आते है आज भारत मे कोरबा में जरूरत है ऐसे लोगो की जो जरूरत के समय आगे आते हैं