कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम सेंद्रीपाली थाना करतला जिला कोरबा में दो माह की बच्ची को अपने माँ की दूध नही मिल पाने की वजह से तड़प रही थी बच्ची के घर वाले आस पास पता किये पर लॉक डाउन की वजह से गांव के मेडिकल भी बंद थे इसलिए दूध नाही मिला तड़पी बच्ची को देख पिता ने डॉयल 112 में फोन कर मदत की गुहार लगाई तब करतला डॉयल 112 की टीम को इस बात की सूचना मिली सूचना मिलते ही 112 के आरक्षक एवं चालक के दुआरा तुरंत सेन्द्रीपाली जाकर भूख से तड़पी बच्ची के घर वालो को दूध पैकेट मुहैया कराया गया, इवेंट नंबर KRB -26• 3-20/51
इस तरह आरक्षक 738 टंकेशवर पटेल , चालक ईश पटेल ने मानवता निभाई
भूख से तड़पती बच्ची के पिता को दूध पैकेट देकर 112 के आरक्षक 738 टंकेशवर पटेल एवं चालक ने निभाई मानवता
• Kanhiya Lal Patel