कोरबा जिले के ग्रामीण इलाकों में बहुत ही अच्छा लॉक डाउन को मिल रहा समर्थन

कोरबा: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए करतला ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चैनपुर के  ग्रामीणों ने अपने गांव को लॉकडाउन कर दिया है. ग्रामीणों ने बाहरी लोगों के यहां आने पर रोक लगा दी है बाहरी लोगों के आने-जाने पर पाबंदी लगा दी छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. इस वक्त प्रदेश में 6 कोरोना संक्रमित हैं. जिनका इलाज जारी है. बता दें कि मंगलवार तक प्रदेश में 1 कोरोना वायरस संक्रमित था, लेकिन गुरुवार तक यह आंकड़ा बढ़ कर 6 हो चुका है कोरबा के करतला के बहुत सारी गांव लॉकडाउन पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन है. जिसे ग्रामीण इलाकों में समर्थन मिल रहा है.  गांव में बैरिकेड लगाकर लॉकडाउन किया गया है. इसमें चैनपुर, रामपुर, नावापारा अन्य गांव के रास्ते बंद कर दिए गए हैं. यहां बाहर आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. बैनर और लाल झंडा लगाकर गांव में बाहरी व्यक्तियों को न आने को कह दिया गया है और गांव के लोगो को भी बाहर कही जाने से मना कर दिया गया है