*Breaking news*
रायगढ़
कोतरारोड थाना क्षेत्र के ग्राम गोर्रा के मंडी पास की घटना
रायगढ़ । कोतरारोड थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 15/20 लोग घायल हो गये है।इनमें से 2/3 लोगों की हालत गम्भीर बताया गया है,इन्हें इलाज के के लिए ज़िला चिकित्सालय ले जाया गया है ।
कोतरा रोड पुलिस के अनुसार कोसीर गांव के करीब दर्जनभर लोग पिकअप में सवार होकर धनागर पारिवारिक कार्यक्रम के लिए शनिवार की सुबह घर से निकले थे।
दोपहर करीब 12:35 गोर्रा धान मण्डी के पास पहुँचे ही हुए थे तभी वाहन चालक ने वाहन की गति तेज की और तभी रास्ते में आने वाले मोड़ पर वाहन चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया ।
अनियंत्रित हुआ वाहन मोड़ पर पलट गया । इसी बीच रास्ते से गुजरने वाले एवं मंडी काम करने वालों ने लोगों ने मदद की और पुलिस को इस बात की सूचना दी सूचना पर पुलिस ने तत्काल ही सभी घायलों को 112 एवं एम्बुलेंस की मदद से रायगढ़ जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया ।
पुलिस ने इस मामले को जांच में ले लिया गया है, घटना स्थल में स्वयं टी॰आई॰ युवराज तिवारी एवं कोतरा रोड की समस्त टीम व 112 के जवान उपस्थित रहे ..।।
*सुरेन्द्र बघेल की रिपोर्ट ब्योरों चीफ़*