जांजगीर चाम्पा डभरा पुलिस के द्वारा बीते रात 31/ 3/ 2020 और 1/4/2020 के रात्रि को घर के दरवाजे का ताला तोड़ कर अज्ञात चोर की सुचना. मिलने पर डभरा पुलिस के कार्यवाही पर बाइक चोर को 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया गया
वीवो: डभरा प्रार्थी नितिन बाजपेयी पिता नर्मदा उम्र 27 वर्ष साकिन साईं विहार कांलोनी डभरा मे दिनांक 1/ 4/ 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 31/ 4/2020 से 1/ 4/ 2020 के रात्रि मे घर के दरवाजे का ताला तोड़कर मोटर सायकल होंडा सीबी हांर्नेट क्रमांक सीजी 13 वी, 0749 की चोरी की सुचना थाना मे दिया गया था क्रमांक 136 / 2020 धारा 457 ,380 भा द वी पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया श्रीमति पारुल माथुर (भा पु से ) पुलिस अधिक्षक जांजगीर चाम्पा के निर्देशन एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चंद्रपुर डभरा श्री बी, एस, खूंटियां के मार्गदर्शन मे त्वरित कार्यवाही करते मुखबिर की सुचना पर जेल से जमानत पर छूटे पूर्व के चोरी के आरोपी प्रदीप भास्कर पिता हेतराम भास्कर उम्र 31 वर्ष निवासी दहिदा थाना कोसिर जिला रायगढ़ को हिरासत मे लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया और गुनाह कबूलने पर .प्रदीप भास्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे. भेजा
उक्त कार्यवाही मे उपनिरीक्षक नवीन पटेल. आरक्षक शिव भोला कश्यप एवं आरक्षक लक्ष्मीकांत लहरें थाना डभरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा
पुलकित दास महंत रिपोर्टर
दिनांक 1/ 4/ 2020