जिला कोरबा के अंतर्गत आने ग्राम तराईमार डी में आज एक महिला प्रसव पीड़ा में थी उनके घर वालो ने डॉयल 112 में कॉल किया डॉयल 112 में इस बात की सूचना मिलते ही तराईमार डी के लिए रवाना हुई वहाँ पहुचने पर पर देखा गया कि एक महिला जिसका नाम राधा बाई कँवर पति संक्रांति कुमार कँवर उम्र 24 साल साल प्रसव पीड़ा हो रही थीं जिसे तत्काल मदद के लिए डॉयल 112 की टीम के द्वारा हॉस्पिटल लेजाया जा रहा था पर अचानक प्रसव पीड़ा और अधिक हो जाने की वजह से 112 की टीम आरक्षक टाकेश्वर पटेल की सूझबूझ ने गाड़ी को रास्ते मे खड़ा कर महिला की प्रसव मदनपुर जंगल किनारे किया गया जिसमे मितानिन अहिल्या बाई की मदत से महिला का प्रसव ईआर वी में ही प्रसव कराया गया
भगवान की आशिर्वाद और 112 के आरक्षक टंकेश्वर पटेल के सूझबूझ और मितानिन की मदद से महिला ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया गया जिसे तत्काल 112 की टीम द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करतला लेजाया गया
जहाँ महिला एवं नवजात शिशु को स्वस्थ बताया और 112 कि टीम के आरक्षक 738 टंकेश्वर पटेल एवं चालक मनोज कुमार को स्टाप नर्स और मितानिन अहिल्या की तरप से बहुत बहुत बधाई दी गई
*ऐसे मानवता को रोजगार अवसर समाचार की तरप से तहे दिल से धन्यवाद भगवान इन्हें ऐसे अच्छे काम कराते रहे और मानवता को बचाते रहे*
आज फिर एक बार डॉयल 112 की टीम में कार्यरत आरक्षक 738 टंकेश्वर पटेल की सूझबूझ से जच्चा बच्चा स्वस्थ
• Kanhiya Lal Patel