आज फिर एक बार श्रीमान बोध राम कर्ष (छोटू भाई ) जरूरतमंद गरीब व असहाय लोगों के सहयोग के लिए आगे आये।


उल्लेखनीय है कि श्री बोध राम कर्ष  (छोटू भाई), पिता श्री शिव प्रसाद कर्ष, कोटेतरा के निवासी हैं और वर्तमान में आरामशीन काशीनगर कोरबा में रहते हैं I


वे इंडियन ओवरसीज़ बैंक कोरबा में कार्यरत हैं और इस कोरेना आपदा को देखते हुए जन सेवा के भाव से अपने तरफ से एक छोटा सा कदम उठा रहे हैं।


भारत लॉक डाउन के वजह से, बाहर से आ कर यहाँ किराए से रह रहे दैनिक मजदूरी का काम करने वाले लोगों एवं रोड किनारे खस बेचने वाले लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।


वे ऐसे लोगों को खाने-पीने के सामान जैसे कि सब्जी, आटा, तेल, चावल, टमाटर, आलू और सुरक्षित रहने के लिए मास्क वितरण कर आशीर्वाद ग्रहण कर रहे हैं।


साथ ही वे लोगों को समझा रहे हैं कि घर में ही रहें और जब बेहद  जरूरी हो, तो ही बाहर निकलें।


श्रीमान बोध राम जी का निवेदन है कि हम सभी को अपने सामर्थ्य के अनुसार आपदा में फंसे जरूरतमंदों को खाने-पीने का समान दे कर उनकी मदद करनी चाहिए।


🙏🏼 बोध राम जी (छोटुभाई ) का कहना है कि उनके इस कार्य को देखते हुए रायपुर निवासी श्री सुभाष अग्रवाल (इंडियन ओवरसीज बैंक) व कोरबा निवासी श्री विशाल प्रसाद (इंडियन ओवरसीज बैंक) ने सहयोग किया, उसके लिए उनका शत शत नमन 🙏🏼


रोजगार अवसर (साप्ताहिक समाचार) की तरफ से ऐसे लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद जो गरीबों की मजबूरी को देखकर सहयोग के लिए आगे आये हैं।