*बंग बंधुओं ने बढ़ाया नेकी का हाथ ,ज़रूरतमंदों को पहुंचेगी राहत सामग्री* 


*फूड बैंक मे जमा कराया चावल, दाल, सब्जी और 16100 रूपये नगद भी*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*असलम खान  धरमजयगढ़*
*इस समय कोरोना महामारी से दुनिया भर के सभी देश दो चार हो रहे है। एक आंकड़े के मुताबिक हमारे देश मे अब तक इस महामारी से लगभग 9152 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिसके रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा पूरे देश में लाकॅडाउन किया गया है, लाकॅडाउन के दौरान आम जनता को ज़्यादा परेशानी न हो इसके लिए शासन प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है।
इसी तारतम्य में जरूरतमन्दों की मदद के लिए  प्रशासन ने तहसील कार्यालय धरमजयगढ़ में फ़ूड बैंक की स्थापना की है। यहाँ से जरूरतमन्दों को खाने पीने की राहत सामग्री पहुँचाया जा रहा है। एसडीएम नंदकुमार चौबे साहब के आहवान पर इस संकट की घड़ी में बंगाली समुदाय के सामाजिक संस्था "बंग समाज कल्याण समिति" के सदस्यों ने ज़रूरतमंदों के  मदद् के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया हैं ,जो निसंदेह काबिले तारीफ है।*



        *इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी देते हुए स्वतंत्र पत्रकार एवं बंग समाज के प्रदेश सह संयोजक दीपक मंडल ने बताया है की प्रशासन द्वारा संचालित फ़ूड बैंक मे बंग समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष विश्वास के पहल पर जिला अध्यक्ष मुन्ना माली,  संगठन मंत्री उत्तम पाल और कोषाध्यक्ष  मुकेश हालदार के सहयोग से समिति के  अन्य सदस्य अनिल सरकार (संतोष नगर) सपन दास, सुकुमार सरदार अधिवक्ता,  राम गोलदार, जयदेव पटवारी (शाहापुर कालोनी )  कृष्णा भक्त (गौरनगर) कमल सिकदार अधिवक्ता, श्याम सिकदार, सत्यजीत पाल, अधिर विश्वास, भीम बैरागी, उमेश देवनाथ, गोविन्दा भौमिक, तपन भद्र (धरमजयगढ़ कालोनी) सजल मधु पत्रकार, प्रेमानंद दास, पाचू मंडल ,काजल विश्वास,  आशोक, सुजॉय (बायसी कालोनी) तथा महिला सदस्य श्रीमती वीणा आशीष विश्वास, अर्चना विश्वास, शिला विश्वास, गौरी विश्वास ने मिल कर 205 किलो चावल, 200 किलो सब्जी , 10 किलो दाल, 20किलो आलू सहित 16100 (सोलह हज़ार एक सौ रुपये )नगद राशि तहसील कार्यालय धरमजयगढ़ मे बने राहत कोष मे जमा कराया है। ताकि धरमजयगढ़ क्षेत्र के गरीब ,मजदुर , ज़रूरतमंद लोगों की अधिक से अधिक मदद की जा सके।*


*बहरहाल धरमजयगढ़ एसडीएम नन्द कुमार चौबे ने इस संकट की घड़ी में प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने वाले बंग समाज के पदाधिकारियों एवं सभी समाजसेवी दानवीरों के प्रति तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है ,साथ ही अन्य समाजसेवी संस्थाओ से अपील की है की वे भी जरूरत मदों की मदद के लिए आगे आयें।