चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव. घर घर जाकर जरूरतमंदों को बांट रहे राशन

जिला जाजगीर चाम्पा डभरा. ब्लाक


 चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव. घर घर जाकर जरूरतमंदों को बांट रहे राशन


 विव्श्रव्यापी महामारी कोरोना वायरस से दुनिया बेबस. नजर आ रही हैं इस महामारी के रोकथाम के लिए पूरे भारत मे भी लांकडाउन किया गया है जिसके कारण गरीब तबके के लोगों के सामने राशन एवं अन्य रोजमर्रा के सामानों की भारी समस्या उत्पन्न हो गई हैं गरीब परिवारों की इस समस्या को देखते हुए चन्द्रपुर क्षेत्र के विधायक रामकुमार यादव ने अपनी समस्या समझ कर पूरे विधानसभा में 4000 गरीब परिवार को राशन वितरण का लक्ष्य बनाकर वास्तविक गरीबो का चयन किये और. घर घर जाकर राशन वितरण किये साथ ही पूरे चन्द्रपुर विधानसभा मे अलग अलग सेक्टर प्रभारी बनाकर गरीबों को राशन वितरण करवा रहे हैं विधायक के हाथों राशन पाकर बुजुर्ग और. महिलाएं खुशी से गदगद हैं


पुलकित दास महंत रिपोर्टर मो, 9993572184