असलम खान धरमजयगढ़/छाल न्यूज़ :- छाल थाना क्षेत्र अन्तगर्त घने जंगलों के बीच मजदूरी कर अपना गुजर बसर करने वाले 23 परिवारों के लिए छाल थाना प्रभारी अब्दुल कादिर खान व प्रेस क्लब छाल के अध्यक्ष रामकृष्ण पाठक के साथ स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर जरूरतमन्दो को राशन सब्जी व अन्य जरूरत के समान मुहैया कराया।
ये 23 गरीब परिवार छाल थाना क्षेत्र के चुहकीमार पंचायत के आश्रित ग्राम भलमुडी के धनवार मोहल्ला में निवासरत परिवार से है,जिनका जीवन यापन रोजाना रोजी मजदूरी कर दो वक्क्त के भोजन अपने परिवार के लिए इक्क्ठा करना इनका दिनचर्या में था। कि 24 मार्च से14 अप्रेल तक21 दिन के लिए पूरे देश में लगे लगडॉउन कोरोना जैसे घातक वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महामारी रूपी वायरस से देश के जनता को संक्रमित होने से बचने के लिए यह फैसला लिया गया था।
किंतु इस कारण कुछ निम्म वर्ग के गरीब मजदूर वर्ग के लोगों को दो वक्क्त के भोजन ब्यवस्था कर पाना सम्भव नहीं हो पा रहा है।जहाँ ऐसे लोगों को मदद करने के लिए शासन हर संभव कोशिश करता नज़र आ रहा है।वहीं समाज के कई ऐसे नेक दिल समाजसेवी लोग खुलकर ज़रूरतमंदों की सहायता के लिए सामने आरहे हैं.
घने जंगल के बीच बसे इस परिवार के लोगो के राशन समस्या की जानकारी होते ही एक ओर शासन प्रशासन सजग हो गई और वहीँ आज छाल थाना प्रभारी,छाल प्रेस क्लब सहित कुछ समाजिक कार्यकर्ता ने मिलकर इन जरूरतमन्दों को उनकी जरूरत अनुरूप राशन सब्जी व अन्य समान उपलब्ध कराया ।
इस नेक कार्य में सहयोग करने छाल थाना प्रभारी अब्दुल कादिर खान, ए एस आई रमेश शर्मा, ए एस आई आर एस तिवारी, प्रेस क्लब छाल अध्यक्ष राम कृष्ण पाठक, प्रेस क्लब सचिव नीरज विस्वास, रोशन सॉव,अमित अग्रवाल, डोलनारायण डनसेना व इकबाल हुसैन शामिल रहे।