धरमजयगढ़ एसबीआई  में सोशल डिस्टेंसिंग और सेनिटेजेशन का रखा जा रखा विशेष ख्याल*

 


*कस्टमर को हाथ धुलाकर दिया जा रहा बैंक में प्रवेश*


असलम धरमजयगढ़ न्यूज़ - वर्तमान में कोरोना वायरस को लोगों में फैलने से बचाने जहाँ शाशन प्रशाशन पूरी तरह जद्दोजहद में लगी है.वहीँ  भारतीय स्टेट बैंक की धरमजयगढ़ शाखा (1182)में भी सोशल डिस्टेंसिंग एवं सेनिटेजेशन को लेकर काफी सेंसेटिव नज़र आ रहे हैं.


इस सम्बन्ध में यहाँ के ब्रांच मैनेजर श्री निरंजन सिंह ने बताया की शाखा में सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइज़ेशन का पूरी तरह पालन करवाया जा रहा है.ब्रांच के अंदर 1 मीटर की दुरी का मार्किंग किया गया है जिस पर ग्राहकों को खड़ा किया जाता है वहीँ डेटोल से अच्छी तरह हाथ धुलाकर सेनेटाइज़ के उपरान्त  ही बैंक में कस्टमर को प्रवेश करने दिया जाता है.ग्राहकों को मास्क लगाकर रखने का सलाह दिया जाता है. एसबीआई बैंक कार्य से आने वाले ग्राहक बैंक प्रबंधन की व्यवस्था से काफी प्रभावित और खुश हैं और थैंक यू एसबीआई कहने से नहीं चूक रहे हैं.