*यू ट्यूब चैनल एस के बिंदास पर वायरल वीडियो की हो रही जमकर तारीफ़*
धरमजयगढ़ न्यूज़ असलम खान - भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही लॉकडाउन का ऐलान किया देश के लोग हैरान परेशान होकर अपने-अपने घरों में कैद हो गए.लेकिन इस विकट परिस्थिति में देश का एक तबक़ा ऐसा भी था जो सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर लोगों का मनोरंजन करने के साथ ही लॉक डाउन की परिभाषा बताते हुए लोगों को जागरूक करते देखा गया.
जिसमें धरमजयगढ़ पुलिस ने अहम रोल निभाया है। बताना चाहेंगे के इन दिनों सोशल मीडिया में नगर की पुलिस विभाग अपने दल बल के साथ स्थानीय पुलिस थाने से फ्लैग मार्च के लिए दुपहिया तथा चारपहिया वाहनों में सुपर हिट पिक्चर सिंघम की दमदार धुन के साथ फ़िल्मी अंदाज से निकल रहे हैं ,सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो की जमकर तारीफ की जा रही है।
वही दूसरी ओर धरमजयगढ़ मेडरमार कॉलोनी के उभरते हुए नवोदित कलाकार शशी कुमार शील द्वारा बनाए गए लघुकथा (शॉर्ट फ़िल्म) में भी धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा सड़क पर बेवजह आवागमन करने वाले लोगों को समझाइश के साथ-साथ उठक बैठक करवाते एवं मास्क बांटते हुए नजर आ रहे हैं.कलाकार मिस्टर शील ने बताया पुलिस जनजागरूकता की शॉर्ट फिल्म उनके यू ट्यूब चैनल एस के बिंदास पर आसानी से देखा जा सकता है वीडियो पसंद आने पर उन्होंने जनता से सब्स्क्राइब करने की अपील भी की है.
धरमजयगढ़ थाना प्रभारी मनोरमा कुर्रे लगातार लोगो से अपील का रही हैं की लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करें साथ ही बिना मास्क पहने के घर से बाहर ना निकलने का संदेश दे रही हैं। कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने सोशल मीडिया में पुलिस को जहां सहूलत हो रही हैं वहीं इसी बहाने लोगों का मनोरंजन भी हो रहा है.पुलिस द्वारा इस अनुकरणीय पहल की सभी ओर भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है.