*धरमजयगढ़ पुलिस फ्लेग मार्च निकालकर डोर टू डोर लोगों को जागरूक करने में जुटी*

 


*जरूरतमंदों में बाँटी गई हरी सब्जियों का पैकेट*


धरमजयगढ़ असलम खान - चीन के वुहान शहर से पूरे विश्व में फैली बिमारी से बचने लोगों को जागरूक करने धरमजयगढ़ पुलिस परिवार पूरी तरह सक्रीय नज़र आ रही है. पुलिस महामारी कोरोना वायरस के कारण शासन द्वारा 21 दिनो के लॉक डाउन को सफल बनाने  आज नगर के कई वार्डों में शासन के नियमो का पालन करते हुए कतारबद्ध होकर फ्लेग मार्च निकाला साथ ही जरूरतमंद लोगो के घरों में जाकर हरी सब्जियों के पैकेट बाँटी गई, साथ ही महामारी से बचने विशेष समझाईस दिया गया.


जानकारी मुताबिक़ थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल और  पुलिस टीम ने आज एसडीओपी सुशील कुमार नायक की अगुवाई में फ्लेग मार्च निकालकर अपनी ओर से जरूरतमंद लोगों को हरी सब्जियां बांटी ,ताकि लॉक डाउन में लोग ज़्यादातर घरों में ही रहें, बाहर न निकलें. सब्जियों के पैकेट देने के साथ- साथ पुलिस जनता को ये समझाने में लगी है,की लॉक डाउन का सम्पूर्ण पालन करें,व्, सोसल डिस्टेंस का विशेष ख्याल रखें.
कोरोना वायरस से बचने व् लड़ने का एक मात्र उपाय है अपने आप को घर पे रखकर सुरक्षित रखना तथा शासन के नियमों का सहृदय से पालन करना.