धरमजयगढ़ टी आई श्री अनिल अग्रवाल का हुआ प्रमोशन*


  *धरमजयगढ़ असलम खान*। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में एक बड़ा फैसला  लिया गया है।जिसमे राज्य के 50 सबइंस्पेक्टर की पद्दोन्नति करते हुए उनका तबादला किया गया है।


वहीं प्रमोशन और तबादले कि इस सूची में धरमजयगढ़ के नवपदस्थ थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल का नाम भी शामिल है ,विदित हो कि इस समय पूरा देश वैशविक महामारी की चपेट में है।इस खतरनाक कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ में भी लॉक डाउन का नाजुक दौर चल रहा है।ऐसे नाजुक वक़्त में छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने बेहतर कार्य करने वाले 50 एसआई को बड़ा तोहफा दिया है।जिसमे धरमजयगढ़ के नवपदस्थ थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल की पद्दोन्नति करते हुए छ.ग. पुलिस महकमे ने बीजापुर उनका तबादला किया हैं.


इससे पहले छाल थाने की जवाबदारी संभाल रहे अनिल अग्रवाल लॉकडाउन के कुछ दिन पूर्व से ही धरमजयगढ़ थाने की जवाबदारी संभाले हुए थे।