जांजगीर चाम्पा  डभरा ब्लॉक के अतर्गत ग्राम पंचायत कोटमी मे अति गरीब वह बिना राशन कार्ड वाले को सरपंच  द्वारा चावल दाल बाटा गया

  जिला जांजगीर चाम्पा डभरा ब्लॉक के अतर्गत ग्राम पंचायत कोटमी के सरपंच उर्मिला महंत एवं पंचगढ़ जिला पंचायत सदस्य राम बाई सिदार काग्रेंस बरिष्ठ नेता अजय पटेल द्वारा ग्राम पंचायत मे अति गरीब और जिसका राशन कार्ड नहीं हैं उसी ब्यतिओ को दस किलो चावल और एक किलो दाल दिया जा रहा है ग्राम पंचायत के सरपंच पंच का कहना हैं की मुख्यमंत्री द्वारा 144 धारा लागू किया हैं उसके निद्रेश अनुसार मंत्री जी ने बोला गया था सभी ग्राम पंचायत. मे कोई भी. ब्यति भुखा नहीं रहना हैं इसके लिए ग्राम पंचायत के सरपंच को बोला गया था की भुखा प्यासा गरीब परिवार को तककाल राशन की चावल दाल दिया जाये. उपलब्ध कराया जाये जिसका तुरंत निर्देश के पालन करते हुऐ ग्राम पंचायत  कोटमी. के सरपंच द्वारा पंचायत मे कोटवार को बुलाकर बोला गया  अति गरीब एवं राशन कार्ड नहीं हैं उसे परिवार को बुलाकर लाना है पंचायत मे सरपंच पच द्वारा निशुल्क चावल दाल दिया जायेगा


पुलकित दास महंतर


रिपोर्टर